fbpx

UP: आजम खां के साथ हो रहे शोषण के विरोध में कमिश्नर से मिलेगा सपा प्रतिनिधि मंडल, अखिलेश यादव ने लिया ये फैसला



पिता आजम खां के साथ अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, परिवार और उनके समर्थकों के साथ हो रहे शोषण को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मंडलायुक्त से मुलाकात करेगा। 

यह निर्णय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया है और प्रदेश अध्यक्ष को प्रतिनिधि मंडल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिनिधि मंडल में संभल के सांसद, विधायक समेत कई पूर्व मंत्री व विधायकों समेत 24 नेता रहेंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर 24 सदस्यों में संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुरर्हमान बर्क, राज्यसभा सांसद जावेद अली, संभल विधायक इकबाल महमूद, असमोली विधायक पिंकी यादव, मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन, कुदंरकी विधायक जियाउरर्हमान बर्क, कांठ विधायक कमाल अख्तर, विधायक महबूब अली, पूर्व मंत्री जावेद आब्दी, विधायक नवाब जान, विधायक मोहम्मद फहीम इरफान शामिल होंगे। 

इनके अलावा, विधायक हाजी नासिर कुरैशी, विधायक नसीर अहमद खां, विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव, विधायक समरपाल सिंह, पूर्व विधायक युसूफ अंसारी, सदस्य विधान परिषद शहनवाज खान, जिलाध्यक्ष अमरोहा मस्तराम, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद डीपी यादव, संभल जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां, पूर्व जिलाध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू भी रहेंगे। वह मंडलायुक्त से मुलाकात कर प्रशासनिक उत्पीड़न से निजात की मांग करेंगे।



Source link