बहजोई। सीडीओ के निरीक्षण में एडीओ पंचायत समेत 14 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सीडीओ की ओर से सभी गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े दस बजे के करीब मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने कलक्ट्रेट परिसर में स्थित अपने दफ्तर समेत जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी दफ्तर में औचक निरीक्षण किया। इसमें सीडीओ दफ्तर में तैनात एक वरिष्ठ व तीन कनिष्ठ सहायक, डीडीओ दफ्तर में प्रधान सहायक, उर्दू अनुवादक, दो वरिष्ठ सहायक, एक कनिष्ठ सहायक, एक पत्र वाहक, डीपीआरओ दफ्तर में एक वरिष्ठ सहायक, एक कनिष्ठ सहायक, एक ग्राम पंचायत अधिकारी व दो जिला समन्वयक तथा बीडीओ दफ्तर में एडीओ पंचायत गैर हाजिर मिले।
सीडीओ ने बताया कि बीती 24 मई को हुई सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के क्रम में अगले दिन 25 मई को इन सभी दफ्तरों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गैर हाजिर मिले कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।