fbpx

Sambhal News: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पोते की मौत, दादा घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, संभल

Updated Sat, 27 May 2023 01:49 AM IST

चंदौसी। पथरा मोड पर शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार जिला बदायूं के गांव गंगोली निवासी सौरभ (ढाई वर्ष) की बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में बालक के दादा हरपाल सिंह (50) घायल हो गए, जबकि दादी सकुशल बच गई। मौके पर जमा भीड़ ने चालक के साथ हाथापाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया।

जिला बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव गंगोली निवासी हरपाल सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी देववती के दांतों की दवाई लेने के लिए चंदौसी बाइक से आए थे। हरपाल सिंह के साथ उनका पोता सौरभ भी था। देरशाम करीब साढ़े सात बजे वह बाइक से वापस गांव जा रहे थे। बदायू रोड पर पथरा मोड के पास सामने से आ रही बदायूं डिपो की रोडवेज बस से बाइक टकरा गई। हादसे में मासूम दादी की गोद से छिटककर सड़क पर गिर पड़ा और उसका सिर रोडवेज बस के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दादा हरपाल सिंह भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में दादी को चोट नहीं लगी है। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने चालक को पकड़कर लिया और उसके साथ हाथापाई की। इस दौरान परिचालक मौके से गायब हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ कोतवाली ले आई और बस को कब्जे में ले लिया। घायल हरपाल सिंह को उपचार के लिए सीएचसी चंदौसी में भर्ती कराया गया है। रोडवेज बस में अधिकांश यात्री चंदौसी व आसपाास के ही थे। सभी लोग वहां से स्वयं गंतव्य की ओर चले गए।

सौरभ के पिता गुड्डू किसी काम से आंवला गए थे। हादसे की सूचना पर वह भी आ गए। मां प्रीति, दादी देववती, पिता गुड्डू का रो- रोकर बुरा हाल है।



Source link