fbpx

Sambhal News: रिश्तेदारी में जा रही किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो पर केस


संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के बारीपुर भमरौआ गांव के जंगल में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़िता पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में आ रही थी। आरोप है कि रास्ते में दो युवकों ने फोन करके उससे बात की और बहला फुसलाकर सिरसी में बस से उतार लिया। जिसके बाद वह उसे बारीपुर भमरौआ के जंगल में ले गए। वहां सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जानकारी मिलने पर किशोरी को लेकर परिजन थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तसव्वुर और ताहिर निवासी बारीपुर भमरौआ के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।



Source link