बहजोई। सीएचसी में संदिग्ध अवस्था में हुई नवजात बच्ची की मौत की वजह पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो सकी। मौत की वजह जानने के लिए नवजात के फेफड़े व दिल को प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद नवजात बच्ची की मौत की वजह साफ हो सकेगी।
बीती 24 मार्च की रात आठ बजे करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में मदारा निवासी महिला सुमन पत्नी सुनील ने प्रसव के बाद बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद ऑन ड्यूटी स्टाफ नर्स ने नवजात बच्ची को टीका भी लगाया था। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। मौत की वजह जानने के लिए एहतियातन कोतवाली पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पूरे मामले में प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज लवानियां ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।