धनारी। क्षेत्र के गांव में मानसिक रूप से बीमार चल रहे 18 वर्षीय इंटर के छात्र ने कमरे में रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया है। एक माह पहले भी मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती रहा था।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी इंटर का छात्र मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर के बाहर परिवार वालों के साथ बैठा था। अचानक उठकर अंदर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे युवक का शव छत के कुंडे में रस्सी के फंदे से लटका था। परिजनों की चीख निकल गई। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। शव को फंदे से नीचे उतरा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी समय से बीमार चल रहा था। खाना भी कभी कभी खाता था। परिजन इसका इलाज मुरादाबाद करा रहे थे। दो माह पूर्व एक माह मुरादाबाद में भर्ती रह कर इलाज कराया। युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। कभी भी घर से चला जाता था। इस वर्ष युवक ने इंटर की परीक्षा दी थी। युवक बीमारी के चलते परेशान था।