fbpx

Sambhal News: मस्जिद में छत की पुताई करते समय झूले की रस्सी टूटी, जमीन पर गिरने से पेंटर की मौत


संभल। नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा में मस्जिद की छत पर पुताई करते समय झूले की रस्सी टूटने से पेंटर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के ही शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव तुर्तीपुर इल्हा निवासी आमिर (22) पुत्र मरगूब शाह पुताई का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को वह तुर्तीपुर इल्हा स्थित ही सितारा मस्जिद पर रंगाई पुताई कर रहे थे। शाम तीन बजे के करीब वह अन्य मजदूरों के साथ रस्सी के झूले के सहारे मस्जिद की छत की पुताई कर रहे थे। इस दौरान अचानक झूले की रस्सी टूट गई और आमिर नीचे गिर गए। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें उठाया और जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर ले गए और बिना किसी कार्रवाई के ही उसको सुपुर्द ए खाक कर दिया। मजदूर की मौत होने के बाद पत्नी शाईन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का एक तीन माह का बेटा भी है। आमिर अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे और एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी।



Source link