बहजोई। बेचा हुआ सामान वापस लाने के बाद ही पति के साथ ससुराल जाने की जिद पर महिला अड़ी रही। वहीं पति ने पैर के इलाज के लिए मजबूरी में शादी में मिला सामान बेचने की बात कही। काउंसलरों के समझाने के बाद भी जब महिला नहीं मानी, तो मामले की सुनवाई को अगली तारीख दी गई। मौका था रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार सुलह समझौता केंद्र पर पति-पत्नी में हुए विवाद का लेकर हो रही काउंसलिंग का।
शनिवार को काउंसलिंग के दौरान काउंसलर लवमोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ने बताया कि गुन्नौर क्षेत्र के एक मामले की काउंसलिंग के बाद सामने आया कि बीते दिनों महिला पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई कि उसके पति की ओर से दहेज की मांग की जा रही है। पूरे मामले में काउंसलिंग करने के बाद सामने आया कि पत्नी बीते करीब चार माह से अपने मायके में सिर्फ इसलिए रह रही थी कि शादी में दिए गए सामान को पति ने बेच लिया था। इसमें पति का कहना था कि शादी में मिले सामान को बेचकर उसने पैर का इलाज करा लिया। इस पर पत्नी का कहना था कि जब तक बेचा गया सामान वापस नहीं आता। वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी। सामान वापस आते ही वह पति के साथ ससुराल चली जाएगी। काउंसलर ने बताया कि महिला को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर मामले की सुनवाई के लिए पति-पत्नी को अगली तारीख दे दी गई है।