fbpx

Sambhal News: बचाव के लिए 30 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए दबे लोग



राहत बचाव कार्य करते कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संभल के चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर शीतगृह के हादसे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए 30 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बचाव दल ने मलबे में दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।

मलबे से निकाले गए लोगों में से दस लोगों की ही जान बचाई जा सकी। रात दिन लगातार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारी जुटे रहे। कई बार रेस्क्यू ऑपरेशन की गति धीमी पड़ गई। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे चंदौसी में इस्लामनगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोर में हादसा हो गया था और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए थे।

करीब आधे घंटे के बाद ही दो जेसीबी व पुलिस प्रशासन पहुंच गया था और बचाव कार्य शुरू हो गया था। कुछ ही देर के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन विभाग, नगर पालिका, जलनिगम की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गईं। जेसीबी से चारों ओर पड़े मलबे व आलू को हटाने में जुटी रहे। डीएम ने हादसे को देखते हुए एनडीआरएफ की मांग की।

बृहस्पतिवार की शाम करीब तीन बजे मुरादाबाद से एसडीआरएफ की टीम और शाम करीब साढ़े पांच बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रात को लाइट की व्यवस्था की गई। डीआईजी भी शाम को घटनास्थल पर पहुंच गए और व्यवस्था का जायजा लिया। एनडीआरएफ ने रात 12 बजे तक मलबा लिंटर को हटाए बिना ही मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास किया। 

कुछ मजदूरों को सुरक्षित बाहर भी निकाला। इसके बाद बचाव दल ने सभी तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद डीएम के निर्देश पर रात करीब डेढ़ बजे क्षतिग्रस्त लिंटर को तोड़ना शुरू किया और पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे। भोर के समय मलबा हटाने की गति कुछ धीमी पड़ गई थी। 

शुक्रवार को लगातार काम चलता रहा। प्रशासन बाहर इंतजार कर रहे परिजनों के बताए अनुसार 24 लोगों के मलबे में तलाशता रहा। शाम करीब चार साढ़े चार बजे बचाव दल को रामवीर का शव मिला। इसके बाद बचाव दल ने साढ़े पांच बजे तक रेस्क्यू चलाया और बेसमेंट का मलबा हटाया।



Source link