मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के गांव डौंडी में पिता से कहासुनी के बाद युवक ने नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव डौड़ी निवासी भूरे सिंह को पीएम आवास योजना की ओर से आवास मिला है। रविवार की सुबह उसी आवास की छत का लिंटर डलवाया था। इसमें उनके बीस वर्षीय बेटे ने भी हाथ बंटाया था। बताया कि दोपहर बाद उनके बेटे पप्पू सिंह ने शराब पी ली और घर आ गया। ग्रामीणों के अनुसार शाम को पप्पू और उसके पिता भूरे सिंह में किसी बात को लेकर कहासुुुनी हो गई। जिसके बाद रविवार की रात ग्यारह बजे के करीब पप्पू सिंह ने अपने घर के आंगन में खड़े नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी। परिजनों ने जब पप्पू सिंह के शव को पेड़ से लटकते देखा तो चीख पुकार मच गई। मां चांदनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।