fbpx

Sambhal News: दंपती की बाइक छुट्टा पशु से टकराई, महिला की मौत


संभल। कैलादेवी थाना क्षेत्र में गांव सौंधन के नजदीक दंपती की बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। हादसे में अमरोहा जिले के आदमपुर थाना अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती निवासी शकीना (50) पत्नी बुंदू की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अमरोहा जिले के आदमपुर थाना अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती निवासी बुंदू ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपनी पत्नी शकीना के साथ बाइक पर सवार होकर संभल किसी काम से आए थे। शाम चार बजे के करीब वापस लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव सौंधन के नजदीक पहुंची तो सामने से सड़क पर टहल रहे छुट्टा पशु से बाइक टकरा गई और जमीन पर गिर गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठीं उनकी पत्नी शकीना घायल हो गई थीं। राहगीरों की मदद से उपचार के लिए उन्हें संभल के निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन बिना कार्रवाई के शव को घर ले गए। हादसे की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।



Source link