fbpx

Sambhal News: तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप, चार हजार की आबादी परेशान


संभल। अख्तयारपुर चौबे में बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे के करीब आलू से भरी डीसीएम की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का विद्युत पोल टूट गया था। इसे तीन दिन बाद भी नहीं बदला जा सका है। इससे चार हजार की आबादी बिजली का संकट झेल रही है। लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का दावा है कि अब उन्होंने चंदा एकत्र करके पोल दूसरा लगवाने की योजना बनाई है, ताकि बिजली आपूर्ति मिल सके।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत पोल टूटने की जानकारी तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को दे दी गई थी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत पोल की व्यवस्था नहीं हो पाई। जिस कारण बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है। गांव में पीने के पानी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं।

इधर उधर हैंडपंप से पानी भरकर ला रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी पशुओं के पीने के पानी की बनी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल और ई रिक्शा बंद हो गए हैं। कुछ लोग दूसरे गांव में जाकर मोबाइल चार्ज कर रहे हैं। वहीं, रात्रि में बिजली सप्लाई न मिलने से गांव में अंधेरा छाया रहता है, जिससे पशुओं की चोरी होने की आशंका बनी हुई है।



Source link