fbpx

Sambhal News: ट्रैक्टर चालक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल


जुनावई। थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी मेेें भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है।

थाना गुन्नौर के गांव श्यामला निवासी हेमलाज 62 वर्ष व देवेंद्र 30 वर्ष पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर शनिवार को जनपद बदायूं के गांव सिलहरी जा रहे थे। जब बाइक सवार थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाइवे पर ब्लॉक के पास पहुंचा तो गांव पतरिया की ओर से आ रहा ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर पिता-पुत्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लिया है। जबकि चालक फरार हो गया।



Source link