गवां(रजपुरा)। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बजीरगंज में आयोजित जागरण में मोबाइल से वीडियो बनाने पर ग्रामीणों ने युवक को मारपीट की घायल कर दिया। इसमें वह घायल हुआ है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव बजीरगंज में रविवार की रात मां भगवती का जागरण चल रहा था। गांव निवासी अजयपाल ने अपने साले बदायूं जिले के गांव सागरपुर निवासी धर्मेंद्र को जागरण देखने बुलाया था। बताया कि जागरण में धर्मेंद्र अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। जिसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध के दौरान कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।