fbpx

Sambhal News: गोवंशीय पशु की हत्या करने जा रहे आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार


संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने गांव मंगनपुर के नजदीक से गोवंशीय पशु की हत्या करने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव मोहम्मदपुर मालिनी निवासी भूरा ऊर्फ आस मोहम्मद, सिरसी के मोहल्ला चौधरियान निवासी अशरफ, संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय निवासी मुजीब और निहाल उर्फ मोटा गोवंशीय पशु की हत्या करने के लिए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। जबकि दो आरोपी भाग गए। बताया कि आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। भूरा और आस मोहम्मद को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।



Source link