संभल। दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे खुशी और शिवा के जीवन को जनरल हेल्थ केयर एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी बचाएगी। दोनों के उपचार का खर्च सोसाइटी बहन करेगी। सह सचिव की हैसियत से जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि उपचार के लिए 5.20 लाख रुपये अपोलो मेडिक्स को भेज दिए गए हैं।
मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार की पहल पर जिले में 24 अप्रैल-2022 को जनरल हेल्थ केयर एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा आदि से प्रभावित बच्चों या व्यक्तियों जिनको तात्कालिक सहायता की आवश्यकता हो, उनकी परिस्थितियों के दृष्टिगत रखे हुए सहायता कराए जाना है।
जनपद में सहायता के इस क्रम में आगे बढ़ाया गया है। 23 मार्च को रचित और हरीश के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा अब खुशी पुत्री प्रेमपाल निवासी असमोली और शिवा पुत्र महेंद्र निवासी भीकमपुर कुदाईया को दिल में छेद होने पर उपचार के लिए चिहिन्त किया गया। सोमवार को इन दोनों बच्चों के उपचार के लिए संबंधित हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया है। उपचार में खर्च होने वाले 5.20 लाख रुपये सोसाइटी ने हॉस्पिटल को भेजे हैं।