कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हुआ हादसा
– फोटो : अमर उजाला-फाइल फोटो
विस्तार
संभल में कोल्ड स्टोरेज हादसे में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के दोनों मालिकों रोहित अग्रवाल और अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 10 लोगों को बचा लिया गया था।
संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिकों अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के एक अस्पताल में चार लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि छह को छुट्टी दे दी गई है।
#WATCH | Sambhal cold storage godown collapse: Cold storage owners Rohit Agarwal and Ankur Agarwal have been arrested and action is being taken against them. 14 people died in this incident and 10 people were rescued: Moradabad DIG Shalabh Mathur#UttarPradesh pic.twitter.com/9Nl7IO3ANu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 18, 2023