fbpx

Sambhal Cold Storage Accident: हादसे में अपनी जान गवां दी, पर भतीजे की जिंदगी बचा ली



Sambhal Cold Storage
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चंदौसी में गुरुवार को हादसे की आहट पर भतीजे को बाहर निकालने वाले चाचा सोमपाल का शुक्रवार को मलबे में दबा शव मिला है। उन्होंने भतीजे की जान तो बचा दी, पर खुद मलबे में दबकर जिंदगी से जंग हार गए।

एआर शीतगृह में बृहस्पतिवार को मजदूर आलू भंडारित कर रहे थे। शीतगृह के भूतल पर सोमपाल व उसका भतीजा नरोत्तम आलू की बोरियों को जमा कराने में लगे थे।

सुबह करीब 11 बजे शीतगृह की रैक गिरने का अहसास हुआ तो सोमपाल ने अपनी जान की परवाह नहीं की और पहले सोमपाल को भवन से बाहर निकाल दिया और खुद

अंदर ही रह गया। उसी समय भवन भरभराकर गिर पड़ा। शुक्रवार को बचाव कार्य के दौरान सोमपाल का शव मिला। सोमपाल ने अपनी जान गवां कर भतीजे की जान बचा दी।



Source link