राहत व बचाव कार्य में जुटे कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के शीतगृह के मलबे में दबने वाले मजदूरों के शरीर की हड्डियां चकनाचूर हो गई थीं। शुक्रवार को हुए पोस्टमार्टम में मजदूरों के सिर, पसलियां, पैर और हाथों की हड्डियां टूटी मिलीं हैं जबकि दम घुटने से मजदूरों की सांसें थमीं थीं।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे तक दस मजूदरों के शवों का पोस्टमार्टम मुरादाबाद में किया गया। दो डॉक्टरों की टीम दोपहर बारह बजे ही अलर्ट कर दी गई थी। डॉक्टरों के अलावा अन्य कर्मचारी भी टीम में शामिल किए गए।
इस दौरान डिजिटल वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ को कंट्रोल करने और किसी तरह का यहां हंगामा न हो। इसके लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था।