शराब पीने से मना करने पर रिंकू ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव डूंडा बाग में पत्नी के शराब पीने से मना करने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गुन्नौर गांव किसान रिंकू (25) की पत्नी उसे शराब पीने से मना करती थी। इसी को लेकर कई दिनों से कहासुनी हो रही थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात भी दंपती के बीच झगड़ा हुआ। रात दो बजे किसान का छोटा भाई लघुशंका के लिए उठा तो घर के परिसर में लगे जामुन के पेड़ पर अपने भाई को फंदे पर लटका देखा।
भाई को पेड़ से लटकता देख छोटे भाई की चीख निकल गई। शोर सुनकर घर के सारे लोगों की नींद खुल गई। आनन-आनन में परिजनों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। मगर तब तक किसान की मौत हो चुकी है।
किसान प्लास्टिक की रस्सी पर लटका था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि किसान शराब पीने का आदी था, उसकी पत्नी शराब न पीने की बात कहती थी।