नोएडा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ में आयोजित होने जा रहे एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 की जानकारी देते आईआईए के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट।
इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन लखनऊ में होने जा रहा है। इस आयोजन में 21 देशों के राजदूत और राजनयिक मौजूद रहेंगे। कॉन्क्लेव में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के उत्थान को लेकर चर्चा की जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान आईआईए के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट राजीव बंसल ने बताया कि बिजनेस कान्क्लेव को आयोजित करने का उद्देश्य एमएसएमई उत्पादों को लिए निर्यात की संभावना को तलाशना और तकनीकी आदान प्रदान और द्विपक्षीय निवेश को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि कान्क्लेव में देश विदेश के 250 डेलीगेट हिस्सा लेंगे। जिसमें एमएसएमई के कुछ उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस कॉन्क्लेव में नेपाल, वियतनाम, इथोपिया, घानाध् जिबूती, फिजी , मलावी, मंगोलिया, जिंबाब्वे, त्रिनिडाड , टोबागो, गॉविया, केनिया और सोमालिया के अलावा अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कॉन्क्लेव 25 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी वशिष्ठ मेहमान होंगे।