वाराणसी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BHU के मेन गेट को बंद कर छात्र धरने पर बैठे हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में फिर से विवाद बढ़ गया है। आज देर शाम छात्र BHU के मेन गेट को बंद कर विरोध और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हॉस्टल आवंटन की मांग को लेकर बीते दो दिन से कुलपति आवास के सामने धरने बैठे छात्रों ने आज पूरा मार्ग ही अवरूद्ध कर दिया है। अभी तक केवल कुलपति आवास और गेस्ट हाउस का रास्ता बंद था। अब अंदर आने और बाहर के साथ ही अस्पताल जाने का पूरा रास्ता ही बंद हो गया है। छात्रों ने विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इन छात्रों की मांग है कि उनके साथी को पुन: हास्टल आवंटित कराया जाए।
क्या है बवाल की वजह
BHU में कुलपति आवास के बाहर LLB का छात्र अवधेश कुमार पांडेय अपने साथियों के साथ दो दिनों से धरने पर बैठा है। इनका आरोप है कि भगवान दास छात्रावास के वार्डेन ने निराधार कारण बता कर छात्रावास का आवंटन निरस्त कर दिया है। उन्हें भगवान दास छात्रावास में कक्ष क्रमांक 75 आवंटित था। 24 नवंबर, 2022 को छात्रावास में प्रशासनिक संरक्षक द्वारा सुबह अपने कार्यालय में बुलाकर छात्रावास से निष्कासित किए जाने का आदेश दे दिया गया। कारण पूछने पर बताया गया कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 23/11/2022 की मध्यरात्रि को अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान एक अन्य छात्र ने बाथरूम का कांच तोड़ दिया।
छात्र बोला- हुई है एकपक्षीय कार्रवाई
छात्र अवधेश का कहना है कि वार्डन द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई। एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से छात्रावास से बाहर कर दिया गया। छात्र का कहना है कि न छात्र ने हास्टल में जन्मदिन मनाया है, न ही कांच तोड़ा है। व्यक्तिगत वैमनस्यता के कारण छात्र का हाॅस्टल कैंसिल किया गया है। छात्र अवधेश का कहना है कि पिछले 7 महीने से कुलपति सहित विभिन्न अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद मजबूरी में उन्हें अपने साथियों के साथ कुलपति आवास और सिंह द्वार के बाहर न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठना पड़ा है।