संभल कोल्ड स्टोरेज की छत ढही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुवार की सुबह इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत भरभरा कर गिर गई। उस वक्त करीब 25 मजदूर भीतर थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद 10 लोगों को बाहर निकाला जा सका, जिनमें से 5 की मौत हो गई। मलबे में दबे बाकी मजदूरों को निकालने की कोशिशें रात तक जारी थीं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल की टीमें बचाव में लगी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शीतगृह में सुबह से आलू भरने का काम किया जा रहा था। शीतगृह के कुछ समय पहले बने नए हिस्से में करीब 25 मजदूर आलू के बोरे रैक पर रख रहे थे। क्षमता से अधिक आलू भरने से करीब 11 बजे एक रैक गिर पड़ी। काम में लगे मजदूर संभल पाते कि इससे पहले ही छत भी गिर गई। भीतर मौजूद मजदूर छत के मलबे और आलू के बोरों में दब गए। परिसर में मौजूद अन्य मजदूर मदद के लिए दौड़े लेकिन साथियों तक पहुंचने रास्ता न होने से असहाय बनकर रह गए।
करीब आधे घंटे बाद पुलिस और दमकल टीमों ने राहत और बचाव की कोशिशें शुरू कीं। मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बनाने के लिए 12 जेसीबी, आठ हाइड्रा को काम पर लगाया गया। दोपहर बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं। इसके बाद बचाव कार्य में तेजी आई। मशीनों से मलबा हटाकर शाम करीब छह बजे 10 मजदूरों को बाहर निकाला जा सका, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। आठ को इलाज के लिए भेजा गया जिनमें से तीन की मौत हो गई। बाकी मजदूरों को निकालने के प्रयास रात तक जारी थे।
गुस्साए लोगों ने की तोड़फो़ड़
मजदूरों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शीतगृह संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने संचालक के केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने की कोशिश पर लोगों की पुलिस से नोकझोंक होने लगी। अधिकारियों ने राहत कार्य को प्राथमिकता बताते हुए लोगों को शांत किया।
मृतक और घायलगांव एतोल निवासी रोहिताश उर्फ टीटी (28) और बर्रई गांव के राकेश (30) की मौत हो गई। महेश (30), सूरज (30), किशोरी (26), भूरे (26) निवासी एतोल, राममोहन (32), प्रेम (27) निवासी कैथल, मनोज (28) निवासी बर्रई, रूप सिंह (35) निवासी रामनगर घायल हैं। इनमें से कुछ को चंदौसी सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शीतगृह संचालकों के खिलाफ मुकदमा
मुरादाबाद। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि चंदौसी शीतगृह के हादसे में दो लोगों की मौत हो हुई है। फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। मुरादाबाद से पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। शीतगृह संचालक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच भी कराई जाएगी।