सोनभद्र36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनभद्र के चोपन में सोन नदी के पुराने पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि लाइनमैन का सिर धड़ से अलग हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चोपन थाना क्षेत्र के सोन बैरियर व पुल पर आए दिन इस तरह की दुर्घटना होती रहती है, लेकिन जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं जाता।
मुनेश्वर उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी छितिकपूरवा थाना जुगैल चोपन में रहकर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्य करते थे। गुरुवार किसी काम से वह अपनी मोटरसाइकिल से पटवध की तरफ गया था। वापस चोपन आते समय जैसे ही सोनपुल पर पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको अपने चपेट में लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सोन पुल पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से हुआ दुर्घटना
सोन पुल पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार पूल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग लेकर पत्राचार किया गया है। लेकिन जिला प्रशासन ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा ये हुआ कि आज भयानक हादसा हो गया। जिससे एक परिवार का चिराग बुझ गया। अगर समय रहते लाइट की व्यवस्था नहीं कराई गई तो आने वाले समय में और भी हादसे होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।