सुलतानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुलतानपुर के मोतिगरपुर में जर्जर कच्ची दीवार ढहाते समय बुजुर्ग की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मोतिगरपुर थाने के मुड़हा ग्राम पंचायत लालजी सोनी (64), अपनी पत्नी माधुरी और बहू आरती के साथ कच्ची दीवार पर सीमेंट की शेड डालकर रहता था। तंगहाली के चलते ग्राम पंचायत में उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया था। आवास बनाने को लालजी ने निर्माण सामग्री भी मंगा ली थी। पक्के मकान की आस लिए लालजी अपनी जर्जर कच्ची दीवार गिरा रहा था कि अचानक पूरी दीवार भरभराकर लालजी पर गिर गई।
राजस्व कर्मियों ने किया निरीक्षण
पत्नी और बहू के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन व पड़ोसियों ने आनन-फानन मिट्टी हटाकर लालजी को लेकर सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व निरीक्षक राजितराम मौर्य और लेखपाल राममूर्ति यादव ने घटना की जानकारी ली है। इस बाबत एसडीएम कादीपुर शिव प्रसाद यादव ने बताया कि राजस्व टीम भेजी गई है।