fbpx

सिंगाही नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों ने ली शपथ: चेयरमैन ने जनता का जताया आभार, बोले-100 दिन में जनता के साथ मिलकर समस्याओं का करेंगे समाधान


लखीमपुर-खीरी43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी की सिंगाही कस्बे की सरकार गठन के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ एसडीएम द्वारा दिलाई गई। कस्बे में अध्यक्ष के साथ 13 सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही नगर पंचायत के गठन की औपचारिकता पूरी हो गई।

रामलीला मैदान में भव्य पंडाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह ठीक 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ। एसडीएम राजेश कुमार ने सबसे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मौजूद सभी 13 सभासद को एक साथ शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंगाही नगर पंचायत का मूल मंत्र होगा सबका साथ सबका विकास। चुनाव के दौरान किए गए वायदों को हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे की समस्या को वह 100 दिन में जनता के साथ मिलकर हल करेंगे। उन्होंने वॉट्सऐप नंबर (6393295761) जारी करते हुए कहा कि कस्बे में कोई भी समस्या हो उस समस्या को नंबर पर भेज सकते हैं। उस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

पद और गोपनीयता की शपथ लेते सभासद।

पद और गोपनीयता की शपथ लेते सभासद।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व चेयरमैन अफ़रोज़ जहां, प्रदीप पुरवार, डॉ एमआर सेठी, विकर्मेन्द्र भल्ला, सुनील बत्रा दिनेश अग्रवाल, चन्द्रप्रभा जंग, राना प्रताप जंग, विमल तिवारी, श्रीराम सिंह, राम कुमार जायसवाल, कमल जायसवाल, महेश अग्रवाल, महेश गुप्ता सहित शपथग्रहण समारोह में तमाम राजनीतिक हस्तियों के अलावा गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का किया गया स्वागत।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का किया गया स्वागत।



Source link