fbpx

सपा ने डिप्टी CM के दावों को बताया हवा-हवाई: राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की आजम खान की सदस्यता बहाल करने की मांग, सरकार पर लगाए आरोप


इटावा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव ने डिप्टी सीएम के दावों को हवा हवाई करारा दिया। दो दिन पूर्व यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इटावा को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का दावा किया था। इस दावे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम पर कटाक्ष किया है। रामपुर से विधायक आजम खान की सदस्यता बहाल करने की मांग की है। वहीं सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।

गौरतलब है कि सूबे के डिप्टी सीएम का बीते बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों और संस्थानों में दौरा किया था। जिसमें उन्होंने मीडिया के सामने इटावा जिले को प्रदेश ने सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने की सरकार की मंशा जाहिर की थी। लेकिन अब इसी बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने डिप्टी सीएम के ऊपर जुबानी हमला करती नजर आ रही है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा डिप्टी सीएम मीठी गोली दे रहे है। मतलब इटावा में रामनगर फाटक पर 6 वर्ष में एक ईंट भी नहीं रखी गई, यह तो सिर्फ बातें करते हैं, इस सरकार का मन अच्छा नहीं है। सरकार इटावा के लिए हमेशा माइनस पॉइंट रखते हैं। हमारे जिले में पर्यटन के बहुत महत्वपूर्ण स्थान है सरकार ने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया। रामनगर फाटक पर ओवर ब्रिज पिछले पांच साल से बनाने की बात कर रहे है अभी तक कार्य शुरू भी नही करवा पाए।

अशोक यादव ने आजम खान को हेट स्पीच मामले में बरी करने के मामले पर सरकार और प्रशासन की मंशा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं कोर्ट ईमानदार है जो निर्णय होते हैं जो पिछले हुए हैं, उससे लगता था कि कोर्ट भी कहीं बंधा हुआ है ऊपर से इशारा मिलता है तो उसको सजा मिलती है, तमाम तरह के भाषण और बातें होती है लेकिन इतना बड़ा आजम खान का अपराध नहीं था, यह आजम खान के खिलाफ कुचक्र था मजबूत आवाज को बंद कर दिया जाए। समाजवादी और मुस्लिम आवाज को बंद करने का यह भाजपा का कुचक्र था, अब सदस्यता वापस होनी चाहिए।



Source link