संभलएक घंटा पहले
संभल में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चचेरे-तहेरे भाइयों को मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का दोनों भाइयों का शव देख कर रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
यह सड़क हादसा बहजोई क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर केएचएमसी स्कूल के निकट हुआ है। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे-तहरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों भाइयों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पहुंची। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सड़क में चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
संभल में सड़क हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन।
दोनों बनियाठेर के रहने वाले थे
कोतवाली पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई करते हुए, उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में मृतक चचेरे-तहेरे भाइयों के नाम बॉबी पुत्र नन्हें (19 वर्षीय) एवं जगवीर पुत्र कल्लू (30 वर्षीय) निवासी अफ़जालपुर दरौली, थाना बनियाठेर है।
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
कोतवाली बहजोई प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, जिसमें बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत हुई है। परिजन मौके पर आ गए हैं और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विरास यादव ने बताया कि दो युवकों को लाया गया था। जिनकी मौत हो गई है। दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

संभल में सड़क हादसे के बाद दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची एंबुलेंस।