संभल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में चार महीने बाद एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट करते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर 2022 के बाद जिले में पहला कोरोना केस सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज का है। जहां 50 वर्षीय महिला खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवाई लेने के लिए पहुंची थी जहां स्वास्थ्य विभाग ने महिला का नमूना लिया था।
रविवार को महिला की कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और महिला को घर में ही होम आइसोलेट करते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया गया।
लापरवाही न बरते लोग
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि 50 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसको होम आइसोलेट किया गया है। देश में कोरोनावायरस केस बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना शुरू कर देना चाहिए। ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही लोग न बरते।