fbpx

रेल की पटरी पर मिला रिटायर्ड रेल कर्मचारी का शव: परिजन बोले- झांसी से विदिशा लौट रहे थे, पता नहीं ट्रेन से कैसे गिरे गए


ललितपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ललितपुर-बीना रेल मार्ग पर जीरोंन रेलवे स्टेशन के निकट रेल की पटरी पर रिटायर्ड रेलकर्मी का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। उसकी शिनाख्त की गई तो वह मध्य प्रदेश के जिला विदिशा के गंजबासौदा का निवासी निकला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ललितपुर बीना रेल मार्ग पर स्थिल जीरोंन रेलवे स्टेशन के निकट गुरूवार की शाम खंबा नंबर 1030 व 2 के मध्य डाउन लाइन पर क्षतविक्षिप्त अवस्था में रिटायर्ड रेलकर्मी का शव रेलकर्मियों ने पड़ा देखा तो इसकी सूचना जाखलौन रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जाखलौन में तैनात उपनिरीक्षक पीर मुहम्मद अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया तो उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के जिला विदिशा निवासी 63 वर्षीय शक्तिलाल पुत्र हरीलाल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

पुलिस मामले की जांच की कर रही
परिजनों ने बताया कि शक्तिलाल रिटायर्ड रेलकर्मी थे और वह किसी काम से झांसी गये हुए थे। गुरुवार को वह झांसी से वापस लौट रहे थे। ट्रेन से कैसे गिरे उन्हें नहीं पता। थानाध्यक्ष जाखलौन ने बताया कि रेल पटरी पर मिले युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच की कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link