सोनभद्र2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला ने जनपद में संचालित विकास परक योजनाओं की समीक्षा एनटीपीसी शक्तिनगर में किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए ‘‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास‘‘ के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को समय से न्याय दिलाने का कार्य किया जाये और उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाये। शासन की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाये। जिससे कि उनके जीवन स्तर में बेहतर सुधार हो और वह प्रगति के पथ पर अग्रसर हों।
एसपी ने विभाग की कार्रवाई को बताया
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उसका अनुपालन सभी सम्बन्धित अधिकारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. यशवीर सिंह ने जनपद में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को बताया।