गाजीपुर21 मिनट पहले
बेसिक शिक्षा विभाग की 33वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह-2023 का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया था। जिसमें गाजीपुर की टीम भी शामिल हुई। टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5 गोल्ड मेडल के साथ ही 1 सिल्वर मेडल जीत कर गाजीपुर का नाम रोशन किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि 13 से 15 मार्च तक राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गाजीपुर की टीम भी शामिल रही। जो पहले से ही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता में भी 5 गोल्ड और 1 सिल्वर जीत कर गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया है।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए गाजीपुर की टीम।
इन खेलों में प्राप्त किया मेडल
उन्होंने बताया कि कबड्डी बालक एवं बालिका प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। कुश्ती 30 किलोग्राम बालक में एक गोल्ड मिला है। कुश्ती 35 किलोग्राम बालक ने एक गोल्ड मिला है। कुश्ती 45 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर और ऊंची कूद बालक ने गोल्ड प्राप्त किया है।
खिलाड़ियों को दिया जाएगा स्पोर्ट किट
इस प्रदर्शन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों एवं इनके व्यायाम शिक्षक को बधाई दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जो बेसिक शिक्षा विभाग के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि टीम वापस आने पर टीम से जुड़े हुए सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट भी देने का कार्य विभाग के द्वारा किया जाएगा।