12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हजरतगंज पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।
लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज के नरही में व्यापारी को गोली मारने की घटना के पीछे 13 साल पुरानी रंजिश सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि मैंने 13 साल पहले नाबालिग छोटी बहन की मौत का बदला लिया है।
DCP सेंट्रल अपर्णा रजत ने बताया कि आरोपी युवक भी नरही का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब 13 साल पहले उसकी 17 साल की गर्भवती बहन ने खुद को आग लगाकर जान दे दी थी। जिसका कारण मोबाइल व्यापारी था। पारिवारिक इज्जत की खातिर आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं करा सका था। जिससे उसको सजा भी नहीं मिल सकी। बहन के खुदकुशी करने के बाद से ही उस व्यापारी से नफरत हो गई थी। इसलिए उसको मारने का प्रयास किया था।
- अन्य बड़ी खबरें
अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपी।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्या के मामले में हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई है। गुरुवार को तीनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
माफिया बंधुओं की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को प्रतापगढ़ जेल में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। उनकी अभिरक्षा की अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को फिर तीनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया।
बस्ती में सड़क हादसे में 3 की मौत, महिला समेत 2 घायल; बाइक और स्कूटी में हुई भिड़ंत

बस्ती में गुरुवार को हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस।
बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बाइक और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। एक महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के परसाजागीर गांव निवासी 3 युवक अमरजीत, कुलदीप और अभिषेक एक ही बाइक पर सवार होकर फुटहिया से नगर बाजार की तरफ जा रहे थे। महरीपुर चौराहे के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से पत्नी के साथ आ रहे नगर प्रतापपुर निवासी अरविंद सिंह की स्कूटी से बाइक टकरा गई। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर..