fbpx

यूपी की बड़ी खबरें: गोरखपुर में खंभे से टकराई पिकअप, 3 की मौत; अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे


  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Uttar Pradesh Big Breaking News Updates। 25 May 2023 Today Live News Updates Agra Lucknow Kanpur Varanasi Prayagraj Meerut

उत्तर प्रदेश13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद जमीन पर युवकों के शव।

गोरखपुर में बुधवार देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक महिला का अंतिम संस्कार करवाकर लौट रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना गोला इलाके के गोपालपुर-माल्हनपार मार्ग पर स्थित परसिया रावत गांव के पास की है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान रामलखन (75), किशन (14) अक्षय और विश्वनाथ (65) के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान श्रीराम (65), रामनवल (55) और सूरज (17) की हालत नाजुक बनी हुई है। किशन (25), प्रिंस (16), हिमालय (15), सोनू (20) और कुल्लूर (60) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोला अश्वनी तिवारी ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर

  • अन्य बड़ी खबरें

लखनऊ में बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

लखनऊ में बुधवार रात एक मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यापारी को गोली मार दी।पड़ोसी दुकानदार ने व्यापारी को सिविल अस्पताल ले गए। जहां से उसको ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने CCTV और परिजनों के आरोप के आधार पर आरोपी सनी और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

विरामखंड ग्वारी गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता (40) की नरही में पीके मोबाइल के नाम से दुकान है। रात करीब नौ बजे अचानक कुछ लोगों ने दुकान में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। पड़ोसी दुकानदार राज जब बाहर आए तो देखा कि प्रमोद दुकान के भीतर खून से लथपथ पड़े थे। घटना के वक्त प्रमोद दुकान में अकेले थे। चीखपुकार सुनकर एकत्र आसपास के सभी दुकानदार एकत्र हो गए।राज ने अन्य दुकानदारों की मदद से प्रमोद को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा ले गए। पढ़ें पूरी खबर

वंदेभारत ट्रेन के स्टॉपेज से दूसरी बार गाजियाबाद महरूम, आज से दिल्ली-देहरादून रूट पर चलेगी ट्रेन

दिल्ली और देहरादून के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के पांच स्टॉपेज हैं, लेकिन उनमें गाजियाबाद शामिल नहीं है।

दिल्ली और देहरादून के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के पांच स्टॉपेज हैं, लेकिन उनमें गाजियाबाद शामिल नहीं है।

दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को PM मोदी आज वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 292 किलोमीटर की दूरी के रास्ते में पांच स्टॉपेज हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार गाजियाबाद को वंदेभारत से महरूम रखा गया है। यहां इसका कोई स्टॉपेज नहीं है। जबकि दिल्ली से उत्तराखंड तक यूपी के तीन जनपद पड़ते हैं, जहां ये वंदेभारत रुकेगी। गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और विधायकों की लंबी फौज होने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज यहां नहीं दिला पाए। इससे लाखों रेलयात्री मायूस हुए हैं।

देहरादून से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पहुंच जाएगी। दिल्ली से वापसी में यही ट्रेन शाम 5.50 बजे चलेगी और रात 22.35 बजे पुन: देहरादून पहुंच जाएगी। रास्ते में इनके स्टॉपेज मेरठ सिटी स्टेशन, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार होंगे। ये बुधवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे। पढ़ें पूरी खबर



Source link