धनारी थाना क्षेत्र के गांव अकराबाद में धान की फसल की सिंचाई करने गया युवक गांव के बाहर घेर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने गांव के लोगों पर रंजिश के चलते हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक क शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी पप्पू कुमार(28) का शव मंगलवार की सुबह घेर में दीवार पर लगी खूंटी पर रस्सी से लटका मिला। शव को लटका देखकर गांव की किशोरी ने शोर मचाया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक के भाई कालीचरन ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई और पुलिस को बताया कि सोमवार की देर शाम उसका भाई पप्पू कुमार धान की फसल की सिंचाई करने के लिए गया था, लेकिन गांव से बाहर बने घेर में शव लटका मिला। मृतक के भाई ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि मौत की वजह क्या है।