fbpx

मेरठ में वंदेमातरम के वक्त बैठे AIMIM पार्षदों का VIDEO: मेयर शपथ ग्रहण समारोह में वंदेमातरम पर बवाल, ओवेसी के पार्षद बेशपथ लौटे, शपथ में तकरार, सदन में कैसे होंगे साथ


  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Meerut
  • Uproar Over Vande Mataram At Mayor’s Swearing in Ceremony, Owaisi’s Councilors Returned Without Any Reason, Dispute In Oath, How Will They Be Together In The House

मेरठएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ नगर निगम के मेयर, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में जो अनुशासनहीनता, अभद्रता हुई उसने सदन को शर्मसार कर दिया। जनता के चुने जनप्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह में एक दूसरे से मारपीट करने लगे। मेरठ समेत सभी निकायों में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का सीसीएसयू में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था। समारोह में वंदेमातरम के वक्त AIMIM के पार्षद, नेता कुर्सीयों पर बैठे रहे। इस बात पर भाजपा नेता, पार्षद भड़क गए और AIMIM पार्षदों के साथ मारपीट कर दी। देखते-देखते शपथ ग्रहण समारोह का हॉल मारपीट, गालीगलोज से भर गया। महिलाओं और सम्मानित जनों के सामने अनुशासनहीनता की गई। पुलिस, डीएम, नगरायुक्त, कमिश्नर के सामने हॉल में जमकर अराजकता हुई। पुलिस के सामने भाजपा पार्षद AIMIM के नेताओं को पीटते,घसीटते रहे। बवाल इतना बड़ा कि अंत में ओवैसी के पार्षदों को बिना शपथ लिए ही प्रेक्षागृह से बाहर निकाल दिया गया। एसपी यातायात, सीओ पुलिस के सामने माहौल बिगड़ता चला गया। बाद में आरएएफ बुलानी पड़ी।

5 पार्षदों की नहीं हुई शपथ
वहीं AIMIM के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि AIMIM के 4 पार्षद फजल करीम वार्ड 71, ताहिर वार्ड 82 साहिद वार्ड 72 गुड्डी पत्नी अफजाल वार्ड 81 और एक अन्य पार्टी के रिजवान अंसारी वार्ड 73 की शपथ नहीं हुई है। इन पांच पार्षदों की शपथ शनिवार को नगर निगम में होगी। AIMIM के सभी 11 पार्षद और मुस्लिम लीग और आजाद समाज पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता मेडिकल थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे।

शपथ में नहीं मिले मन, सदन में कैसे बैठेंगे साथ
भाजपा और AIMIM के पार्षदों के बीच शपथ ग्रहण समारोह में ही जमकर बवाल हुआ है। जब शपथ में दोनों दलों के नेताओं में बात नहीं बनी तो सदन और बोर्ड बैठकों में ये साथ कैसे बैठेंगे। AIMIM पार्षदों को वंदेमातरम बोलने और गाने में आपत्ति है। जबकि भाजपा पार्षद वंदेमातरम गाने और बोलने पर अड़े हैं। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने साफ कहा है सदन मेंरहना है तो वंदेमातरम कहना है। लेकिन AIMIM पार्षदों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वो वंदेमातरम नहीं कहेंगे। ऐसे में सदन कैसे चलेगा। जब दोनों दलों के नेता अपने अहंकार और जिद पर अड़े हैं। स्पष्ट है कि नगर निगम सदन, बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ेगी। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहर का विकास नहीं वंदेमातरम के नाम पर बवाल होता रहेगा।

आजाद समाज पार्टी ने भी एआईएमआईएम के पार्षदों का किया समर्थन
पार्षदों के शपथ ग्रहण के विवाद में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (आसपा) ने भी ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM ) का समर्थन किया है। आसपा जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद थे। एआईएमआईएम अधिकतर पार्षद शपथ ले चुके थे, जबकि 3 -4 पार्षद शपथ लेने के इंतजार में थे। राष्ट्रगीत हो चुका था, जबकि राष्ट्रगान नहीं हुआ था।

आसपा जिलाध्यक्ष ने क्या कहा पढ़िए
ऐसे में एआईएमआईएम और हमारी पार्टी आसपा के पार्षदों ने राष्ट्रगीत के बाद राष्ट्रगान कराने की मांग की, जिसके बाद भाजपाइयों ने हंगामा कर मारपीट शुरू कर दी। पवन गुर्जर ने कहा हम संविधान को मानने वाले लोग हैं, राष्ट्रगान में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी। राष्ट्रगीत को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। राष्ट्रगीत पहले ही हो चुका था, जिसका किसी ने विरोध नहीं किया। आसपा के तीन पार्षदों के साथ जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर एआईएमआईएम पार्षदों के साथ समर्थन देते हुए मेडिकल थाने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपाइयों पर मारपीट के आरोप में कार्रवाई की मांग की है।

AIMIM के जिलाध्यक्ष क्या बोले
AIMIM के जिलाध्यक्ष चौधरी फहीम का कहना है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी चाहिए थी। लेकिन राष्ट्रगीत से कार्यक्रम शुरू हुआ, हमने कोई आपत्ति नहीं जताई। जिसके बाद भाजपाइयों ने राष्ट्रगीत गलत पढ़ा, तो सांसद सहित अन्य लोगों ने दुबारा राष्ट्रगीत की बात कही। जिसका हमने विरोध किया, चौधरी फहीम ने बताया कि हमारी मांग पहले राष्ट्रगान की थी, हमने दुबारा राष्ट्रगीत पढ़ने से मना कर दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link