fbpx

मेरठ में पुलिस की मौजूदगी में छात्र पर हमला: सीसीएस यूनिवर्सिटी कैंपस के गेट पर फिर हुआ हमला, छात्रों ने किया कुलपति का घेराव


मेरठ41 मिनट पहले

मेरठ सीसीएस यूनिवर्सिटी में एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र पर 4 मार्च को 10 से 15 लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आईजी का घेराव करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की थी। शुक्रवार को भी 20 से 25 आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में एक बार फिर से हमला कर दिया। जानकारी पाकर सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंच गए और छात्रों से पूछताछ की।

मेंडिकाल थाना क्षेत्र स्थित ccs यूनिवर्सिटी एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र हंस चौधरी का आरोप है कि शुक्रवार को वह यूनिवर्सिटी के गेट पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान करीब 25 से 30 युवकों ने उस पर गोली चला दी। हंस चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी हमले से पहले ही इकट्ठे युवकों को देखकर उसने थाना पुलिस को दी थी। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पीड़ित छात्र पर शुक्रवार को फिर से हमला कर 5 राउंड गोली चला दी। मामले की जानकारी पाकर सीसीएस यूनिवर्सिटी में मेडिकल थाना पुलिस और सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया पहुंच गए और आरोपियों की तलाश करने लगे लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग का आरोप

पीड़ित छात्र हंस चौधरी ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों द्वारा 5 राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने दो आरोपियों को पहचानते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना की जानकारी पाकर सीसीएस यूनिवर्सिटी पहुंचे सीओ सिविल लाइन अरविंद कुमार चौरसिया ने कुछ छात्रों से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए बताया कि छात्रों में कुछ समय पूर्व भी मारपीट हुई थी इस दौरान 10 से 15 छात्रों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया था।

छात्रों ने किया कुलपति का घेराव

सीओ का कहना है कि पीड़ित हंस ने शुक्रवार को फोन कर हमले की जानकारी दी जिसके बाद कुछ छात्रों से पूछताछ की जा रही है। हमले के बाद पीड़ित छात्र कुलपति के कार्यालय पर पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link