मुरादाबाद42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरादाबाद में छेड़छाड़ की शिकार एक नाबालिग छात्रा ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक गांव की है। पीड़िता ने जहर खाने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है।
इसमें पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा करते हुए पीड़िता ने पुलिस के लिए लिखा है …
“सर मैंने और मेरे माता पिता ने हर जगह फरियाद की। लेकिन हम गरीबों की किसी ने नहीं सुनी। मेरे जीते जी मुझे इंसाफ नहीं मिल सका…सर मेरी मौत के बाद तो इंसाफ करेंगे न ? इन्हें ऐसी सजा मिले कि फिर किसी गरीब घर की लड़की के सपने मेरी तरह न मरें।”
पीड़िता की बहन ने बताया कि आरोपियों की वजह से उनकी बहन की पढ़ाई तक छूट गई थी।
छत से नहाते हुए देखते थे..स्कूल जाते हाथ पकड़ते थे
पीड़िता की बहन ने दैनिक भास्कर से कहा कि आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। काफी समय से उन्होंने मेरी छोटी बहन को परेशान कर रखा था। वो इंटर में पढ़ती है। उसका स्कूल जाना भी इन्हीं की वजह से छूट गया। आरोपी घर के पास वाली छत पर चढ़कर मेरी बहन को नहाते हुए ताकाझांकी करते थे। उसे चाकू दिखाकर डराते थे और स्कूल आते- जाते जबरदस्ती हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करते थे।
होली पर भी की थी छेड़छाड़
होली पर भी उन्होंने मेरी बहन से छेड़खानी की। हमने कुंदरकी पुलिस से शिकायत भी की थी। लेकिन आरोपी गांव के संपन्न परिवार के हैं इसलिए पुलिस ने महज शांति भंग में चालान करके छोड़ दिया। हमने एसपी ग्रामीण से भी मामले की शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद भी कुंदरकी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इससे आरोपियों के हौसले इस कदर बढ़े कि वो हमारी सरेआम मजाक उड़ाने लगे और फिर से छेड़छाड़ करने लगे।
पीड़िता की हालत नाजुक, सीओ ने लिए बयान
पीड़िता का नाजुक हालत में मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात बिलारी सर्किल की सीओ सलोनी अग्रवाल पीड़िता के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। सीओ ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कुंदरकी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पढ़िए पीड़िता ने सुसाइड नोट में क्या लिखा- …
जहरीला पदार्थ खाने से पहले 12वीं की छात्रा ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा।
जहरीला पदार्थ खाने से पहले 12वीं की छात्रा ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा।