fbpx

महोबा में हिट एंड रन में चार घायल, VIDEO: सड़क किनारे सब्जी बेच रहे तीन ठेले वालों को मारी टक्कर, लेखपाल भी चपेटे में


महोबा3 घंटे पहले

महोबा शहर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। अनियंत्रित कार सवारों ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे तीन पटरी दुकानदारों को रौंद दिया। वहीं ड्यूटी से लौट रहे लेखपाल संघ के महामंत्री भी कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के अंदर हिट एंड रन की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को दबोच लिया है जबकि दूसरा कार सहित फरार हो गया।

रविवार को हिट एंड रन का यह मामला महोबा जिला अस्पताल के पास का है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में घटना से हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल गेट के बाहर ही अचानक तेज रफ्तार कार निकली और तीन सब्जी के पटरी दुकानदारों सहित लेखपाल को टक्कर मार दी और भाग निकले। बताया जाता है कि शाम के समय सदर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात बांदा जनपद निवासी राकेश सिंह आकाशीय बिजली का स्थलीय निरीक्षण कर ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। तभी इसी दौरान एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार निकली। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक कार सवारों ने सब्जी ठेले वालाें सहित लेखपाल पर कार चढ़ा दी।

घटनास्थल के बाद मौके पर जमा भीड़।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

तीन पटरी दुकानदारों और लेखपाल के हिट एंड रन में घायल होने की सूचना मिलते ही डीएम मनोज कुमार और एसपी अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। वहीं लेखपाल के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मी भी अस्पताल पहुंचे।सभी घायलों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डीएम और एसपी ने समुचित इलाज के निर्देश अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को दिए। साथ ही बताया कि हिट एंड रन की वारदात अंजाम देने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। कार चला रहा दूसरा आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

हादसे के बाद भागने लगे लोग

सब्जी का ठेला लगाने वाले नंदकिशोर का कहना है कि जब तक कुछ समझते कार ने टक्कर मार दी। वहीं छजमनपुरा निवासी रामप्यारी और कस्बाथाई निवासी सब्जी विक्रेता अनिल को भी रौंदा दिया। थोड़ी दूर पर लेखपाल महासंघ के महामंत्री राकेश सिंह भी कार की चपेट में आ गए। अचानक हिट एंड रन का मामला आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इतने में एक कार सवार उतरकर भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि अज्ञात आरोपी कार लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद कार।

सीसीटीवी में कैद कार।

हिट एंड रन की घटना सीसीटीवी में कैद

जिला अस्पताल के सामने हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें कार सवार सब्जी के ठेले वालों को टक्कर मारते दिख रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link