fbpx

कोल्ड स्टोर हादसा: मलबे में अपनों की तलाश, कोई कर रहा बेटे की तलाश तो कोई पति के जिंदा लौटने की दुआ



संभल कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी, दबे लोगों की तलाश करते कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संभल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर के दबे मलबे में लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। कोई महिला अपने बेटे के लिए भटक रही है तो कोई अपने पति को जिंदा होने की दुआ कर रही है। मासूम बच्चों की निगाहें भी अपने पिता को खोज रही हैं। एसडीआरएफ के अलावा पुलिस और पीएसी के जवान मलबे से किसी घायल को बाहर निकालते हैं तो वहां भीड़ जुट जाती है। उन्हें लगाता है कि उनका अपना बाहर आ गया है।

गुरुवार सुबह कोल्ड स्टोर में चंदौसी के अलावा के गांवों के मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कोल्ड स्टोर की दीवारें भरभराकर गिर गईं। जिसमें मजदूर दब गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर संभल के अलावा आस पड़ोस के अधिकारी और फोर्स बुला ली गई।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुला ली गई। मजदूरों के परिजन और उनके गांवों से भी सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद मलबा हटवाने का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी को आने में देर हुई तो लोग अपनों की तलाश में फावड़ा, हथौड़ा लेकर ही जुट गए।

जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ रहा था मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। जो मजदूर मलबे में दबे हैं, उनके परिवार खुद ही अपनों की तलाश में जुटे थे। किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें समझाकर मौके से हटाते तो जैसे ही टीम किसी को मलबे से बाहर निकलती तो फिर से भीड़ जुट जाती थी। देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी था।



Source link