fbpx

आगरा में 5 बंग्लादेशी नागरिक किए अरेस्ट: थाना ताजगंज पुलिस और ATS ने की कार्रवाई, फर्जी आधार कार्ड अन्य दस्तावेज बरामद


आगरा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आगरा में पकड़े गए बंग्लादेशी नागरिकों में शामिल इब्राहिम शेख, राजू शेख और अजीजुर गाजी।

आगरा में अवैध रूप से रह रहे 5 बंग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। एटीएस को इनपुट मिला था कि आगरा में कुछ बांग्लादेशी पहचान छिपाकर रह रहे हैं। थाना ताजगंज के तोरा चौकी क्षेत्र में सर्चिंग कर उन्हें पकड़ लिया गया। यूपी एटीएस और थाना ताजगंज पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़े गए बंग्लादेशी नागरिक कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आए थे। उनके खिलाफ थाना ताजगंज में केस नंबर 228/2023 ्धारा 467, 468, 471, 120बी और 14 विदेशी अधिनियम 1946 में दर्ज किया गया है।

अवैध रूप से आगरा में रह रहीं बंग्लादेशी महिलाएं जन्नतआरा बेगम और मुक्ता शेख।

अवैध रूप से आगरा में रह रहीं बंग्लादेशी महिलाएं जन्नतआरा बेगम और मुक्ता शेख।

पहचान छिपाकर रह रहे थे

बंग्लादेशी इब्राहिम सिकन्दरा थाना क्षेत्र के बोदला पुल के पास नगर निगम की खाली जमीन पर अवैध झुग्गियां बना कर रहता था। अजीजुर गाजी लगभग 3 वर्ष पहले अवैध तरीके से बार्डर पार कर यहां आया था। राजू शेख, मुक्ता शेख, जन्नतआरा और अन्य आरोपी भी छिपकर रह रहे थे और कबाड बीनने का काम करते थे। जन्नतआरा बेगम पत्नी अजीजुर गाजी ने 2022 में बांग्लादेशी पासपोर्ट बनवा लिया था, यह बांग्लादेशियों को बार्डर पार कराने का काम करती है। बिना पासपोर्टधारक चारों आरोपियों ने बताया कि जन्नतआरा ने उन्हें बांग्लादेश से बार्डर पार कराया था।

कल जेल में भाई से मिली थी जन्नतआरा
जन्नतआरा 17 मार्च को आगरा में गिरफ्तार अभियुक्त इब्राहिम के पुत्र परवेज और पुत्री रहीमा तथा अपने भाई हसन से मिलने जिला करागार आगरा गयी थी। उसने वहां अपना पासपोर्ट की छायाप्रति भी जमा कराई थी। इब्राहिम शेख पुत्र याकूब शेख मूल निवासी ग्राम कूटा पोस्ट पायराहट थाना उभयनगर जिला जौसुर ,बांग्लादेश की उम्र करीब 65 वर्ष है। अजीजुर गाजी पुत्र किरामत खान मूल निवासी लक्ष्मी खोला, बटियाघटा वन्डर बांग्लादेश उम्र करीब 36 वर्ष है। राजू शेख पुत्र मोती शेख मूल पता जासौर नौफरा जिला खुलना बांग्लादेश की उम्र करीब 35 वर्ष और जन्नतआरा बेगम पत्नी अजीजुर गाजी मूल निवासी लक्ष्मी खोला, बटियाघटा वन्डर कोर्ट जिला खुलना बांग्लादेश की उम्र करीब 35 वर्ष है। मुक्ता शेख पत्नी राजू शेख मूल निवासी जासौर नौफरा, जिला खुलना, बांग्लादेश की उम्र करीब 36 वर्ष।
पिछले दिनों पकड़े गए थे 28 लोग
आगरा में पिछले दिनों सिकंदरा क्षेत्र में 28 बंग्लादेशी पकड़े गए थे। सभी लोग झुग्गी झोंपडियों में रहते थे और कबाड़ बीनने का कार्य करते थे। आज पकड़े गए बंग्लादेशी नागरिकों से फर्जी 02 आधार कार्ड, 1 बांग्लादेशी पासपोर्ट, 1 बांग्लादेशी पासपोर्ट की छायाप्रति, 4 मोबाइल फोन, 1 रेलवे टिकट, 1 बांग्लादेशी आईडी, 1 कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जेल कैदियों से मिलने वाली तीन पर्ची, 5456 रुपए बरामद किए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link