fbpx

आगरा में अंतर्राष्ट्रीय जय झूलेलाल मेला 26- 27 मार्च को: कोठी मीना बाजार के मैदान में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्य समिति का गठन


आगरा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जय झूलेलाल मेला के आयोजन के लिए कोठी मीना बाजार मैदान में भूमि पूजन कर कार्यसमिति का गठन किया गया।

आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय जय झूलेलाल मेला की तैयारियों शुरू हो गई हैं। 2 दिवसीय मेला 26 और 27 मार्च को लगेगा। शुक्रवार को कोठी मीना बाजार मैदान में भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए कार्यसमिति का गठन किया गया।

पूजन के बाद मेले को आकर्षक रूप देने लिए समिति पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

पूजन के बाद मेले को आकर्षक रूप देने लिए समिति पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

मेले को आकर्षक रूप से देने के लिए कार्यसमिति में शामिल पदाधिकारियों आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी गईं। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय मेला आयोजित किया जाता है। मेले के अवसर सिंधी समाज समेत शहरभर से लोग यहां आते हैं। आज भूमि पूजन के मौके पर सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डा. शंकरनाथ योगी, बाबा रंगूराम धाम के संत गुरुमुख दास, मेला कमेटी संयोजक महेश मंघरानी, मेला व्यवस्था प्रमुत हेमंत भोजवानी मौजूद रहे।

सजेंगी सिंधी खान-पान की स्टॉलें
कार्यसमिति के गठन के बारे में जय प्रकाश धर्माणी ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी खान-पान के स्टॉल के साथ ही अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम होंगे। संरक्षक गिरधारी भगत्यानी, सुंदरलाल हरजानी, सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचंदानी, वरिष्ठ सलाहकार टेकचंद चिबरानी, सह सलाहकार जितेंद्र त्रिलोकानी, सह संयोजक श्याम भोजवानी, सुरेश सीतलानी, नरेश लखवानी, प्रदीप बनवारी, महामंत्री सूर्य प्रकाश, मैदान प्रमुख हरीश टहलियानी, भोजराज लालवानी, तुलजाराम, भगवान आवतानी, लक्ष्मण भावनानी, के लाल त्रिलोकानी आदि को जिम्मेदारी दी गई।

खबरें और भी हैं…



Source link